इक सल्फी, इक काली मैना और इक दादू बस्तर का.
तेरी आँखों में है कोई काला जादू बस्तर का.
अक्सर यूँ चलने लगता हूँ इश्क के दुर्गम जंगल में,
जैसे कोई जंगली भैंसा हुआ बेकाबू बस्तर का.
इमली, आम, करील, चिरौंजी, तेंदू, नीम सी लगती तुम,
और तुम्हारे सुर्ख लबों पर महुआ- काजू बस्तर का.
बिना तुम्हारे दिन यूँ गुजरा, जैसे महानगर के दिन,
शाम ढले पर आया मौसम, मेरे बाजू बस्तर का.
तेरी आँखों में है कोई काला जादू बस्तर का.
अक्सर यूँ चलने लगता हूँ इश्क के दुर्गम जंगल में,
जैसे कोई जंगली भैंसा हुआ बेकाबू बस्तर का.
इमली, आम, करील, चिरौंजी, तेंदू, नीम सी लगती तुम,
और तुम्हारे सुर्ख लबों पर महुआ- काजू बस्तर का.
बिना तुम्हारे दिन यूँ गुजरा, जैसे महानगर के दिन,
शाम ढले पर आया मौसम, मेरे बाजू बस्तर का.
: राकेश जाज्वल्य. ०७.०७.२०१०.
********************
१. सल्फी = बस्तर में पाए जाने वाले सल्फी के पौधे से हल्के नशे वाला तरल पेय- " सल्फी " प्राप्त होता है.
२. काली मैना = बस्तर में पाई जाने वाली काली मैना मनुष्यों की आवाज की हु-बहू नक़ल कर लेती है.
३. दादू = युवा बस्तरिया के लिए इक संबोधन (nick name.)
४. करील = बरसात में बांस की नई कोपलें, इसके नर्म मुलायम हिस्से को पकाकर खाया जाता है.
५. चिरौंजी = "चार" नामक फल का भीतरी कोमल भाग. इसे खीर में डाला जाता है. महंगा और पौष्टिक.
६. तेंदू = इक मीठा फल.
७. महुआ और काजू = दोनों ही फल से शराब बनाई जाती है.
post scrap cancel
2 comments:
[:)]
अतिसुन्दर।
Post a Comment